गणतंत्र दिवस पर सीता शरण कॉलेज के छात्रों को मिली छात्रवृत्ति
LP Live, Muzaffarnagar: 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीता शरण इंटर कॉलेज खतौली में ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय गान हुआ। विद्यालय के अध्यापकों , छात्रों व कर्मचारियों के सयोग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए , जो अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायी थे। विद्यालय के भूतपूर्व अध्यापक राम किशोर शर्मा, एस के गर्ग की स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा छात्रों को छात्रवृत्ति स्वरुप पुरस्कार वितरण किए गए। प्रधानाचार्य ने इसके लिए उन्हें बधाई देते हुए छात्रों को संविधान के महत्व को समझाया। शासन के द्वारा भेजे गए शिक्षा निदेशक शिक्षा मंत्री के पत्रों को पढ़कर सुनाया। इसके बाद छात्रों को विद्यालयी वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के विजेता को पुरस्कार वितरित किया। मंच का संचालन राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर बबलू कुमार , रीना, अलका , शुभम पाल , गोविंद गवाडिया , मधुर , मुकुल कुमार, देवी सिंह, हिमांशु दीपक गुलाटी,कु शिवानी आदि ने छात्रो का राष्ट्रहित के लिए प्रेरित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कुंवर सिंह ने सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी।