साहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्महरियाणा

वरिष्ठ पत्रकार ओ.पी. पाल को मिला ‘धीरज त्रिखा स्मृति पत्रकारिता सम्मान’

साहित्य सभा कैथल ने 21 साहित्यकारों और पत्रकारों को सम्मानित किया

LP Live, Desk: हरियाणा के कैथल की वर्ष 1968 में स्थापित प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था साहित्य सभा के वार्षिक कवि सम्मेलन, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में हरियाणा साहित्य अकादमी ने साहित्यकारों एवं साहित्य जगत में काम करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में  निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा की अध्यक्षता में संस्था द्वारा सम्मानित किए गए 21 साहित्यकारों के साथ पत्रकारों में हरिभूमि के वरिष्ठ पत्रकार ओपी पाल को साहित्यिक क्षेत्र की पत्रकारिता के लिए ‘धीरज त्रिखा स्मृति पत्रकारिता सम्मान’ से नवाजा गया। डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा कवि, लेखक और स्वतंत्र पत्रकार दिनेश शर्मा ‘दिनेश’ और भिवानी के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक श्रीभगवान वशिष्ठ को भी ‘धीरज त्रिखा स्मृति पत्रकारिता सम्मान’ से पुरस्कृत किया गया है।

कैथल के इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में आयोजित इस समारोह में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय मूंदड़ी कैथल के उपकुलपति प्रो. रमेश चंद्र भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि रहे। जबकि हैपेड के चेयरमैन कैलाश भगत, सेवा संघ कैथल के संस्थापक डा. शिव शंकर पाहवा वशिष्ठ अतिथियों में शामिल रहे। समारोह साहित्य सभा के प्रधान प्रो. अमृतलाल मदान, उप प्रधान कमलेश शर्मा, महासचिव डा. प्रद्युम्न भल्ला, संयोजक रिसाल जांगड़ा, संरक्षक डा. संजय गोयल, कार्यकारिणी सदस्य डा. हरीश झंडई आदि सदस्यों के अलावा हरियाणा साहित्य अकादमी के भाषा संपादक डॉ. विजेंद्र कुमार और प्रदेशभर के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार भी उपस्थित रहे।

साहित्यकार व कवि पुरस्कृत
संस्था ने समारोह में जिन साहित्यकारों, कवियों और हस्तियों को सम्मानित किया है, उनमें कैथल में काकौत के युवा साहित्यकार राजेश भारती को श्रीमती बंती देवी दीपचंद पराशर स्मृति साहित्य सम्मान, सोनीपत की डा. रेणु भाटिया को श्रीमती मीनू सिंघल स्मृति साहित्य सम्मान, जींद के जितेन्द्र नाथ को श्रीमती जगबीरी देवी स्मृति साहित्य सम्मान, रेवाड़ी के रेवाड़ी के दलबीर ‘फूल’ को श्रीबाबू राम गुप्ता एडवोकेट स्मृति साहित्य सम्मान, अंबाला की कुमारी सौम्या अग्रवाल डा. भगवान दास निर्मोही स्मृति कृति पुरस्कार, गुरुग्राम के मुकेश शर्मा को श्री दयाल चंद दयाल मदान स्मृति साहित्य सम्मान, भिवानी के प्रो. श्याम वाशिष्ठ को श्री देशराज शर्मा ‘अब्र सीमाबी’ साहित्य सम्मान, चंडीगढ़ की डा.अश्विनी शांडिल्य को डा. मुक्ता-मयंक गद्य साधना सम्मान, ऐलनाबाद के प्रवीण पारीक ‘अंशु’ को डा. ओमप्रकाश बंसल ‘अनवर सीवनी’ स्मृति साहित्य सम्मान, चंडीगढ़ की सुश्री धीरजा शर्मा को श्रीमती डा. चंद्र किरण बंसल स्मृति साहित्य सम्मान, अम्बाला के सुदर्शन गासो को श्रीमती एवं श्री रामचंद्र झंडई स्मृति साहित्य सम्मान, सिरसा के लखविंद्र बाजवा को माता इकबाल कौर स्मृति साहित्य सम्मान, सिरसा की डा. आरती बंसल और चंडीगढ़ की डा.अश्विनी शांडिल्य को डा. मुक्ता-मयंक गद्य साधना सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पंचकूला की सुश्री नीरु मित्तल ‘नीर’ को डा. लाल चंद भल्ला स्मृति साहित्य सम्मान, फरीदाबाद के डा. लोक सेतिया को श्री जगदीश राम स्मृति साहित्य सम्मान तथा गुरुग्राम की सुश्री स्मिता मिश्रा को श्रीमती एवं कुलभूषण शर्मा को माही स्मृति कृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं कैथल के पत्रकार प्रदीप हरित को डा. दामोदर वाशिष्ठ स्मृति पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

पुस्तकों का लोकार्पण
समारोह में पुस्तक-लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोफ़ेसर अमृत लाल मदान के दो काव्य-नाटक संग्रह-विधा-विविधा, मेरी विविध कहानियाँ एवं दो लघु नाटक संग्रह-छल गाथा और मन मंच के रंग, डा. हरीश झंडई की पुस्तकों(बाल काव्य-संग्रह)-विभाजन के आँसू, हम डाल डाल के पंछी, रवींद्र कुमार रवि के ग़ज़ल-संग्रह-एक टुकड़ा धूप, अंधेरे से उजाले की ओर एवं काव्य संग्रह-महासमर की सहस्त्र धारा, डा. कमलेश संधू के यात्रा वृत्तांत मेरे वतन के ओर छोर तथा रिसाल जांगड़ा के ग़ज़ल-संग्रह सपनों की परवाज़ का लोकार्पण किया गया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button