छुट्टी के दिन भी खुले बैंक, अंदर डटे रहे कर्मचारी
LP Live, Muzaffarnagar: वित्त वर्ष के अंतिम तिथि को लेकर गुरुवार को अवकाश के दिन भी बैंकों की शाखाएं खुली। रामनवमी के अवकाश पर दोपहर के समय कई घंटे कर्मचारियों ने पहुंचकर कामकाज किया। आज 31 मार्च को लेकर विभिन्न बैंकों की शाखाएं देर रात तक खुली रहने की संभावना है। यह स्थिति उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली सहित लगभग सभी प्रदेशों में गुरुवार को देखी गयी।
वित्त वर्ष का अंतिम महीने मार्च में बैंक कर्मचारियों पर अधिक काम का बोझ रहता है। पुराने वित्त वर्ष के कामकाज निपटाने के लिए कर्मचारी महीने के शुरू से ही काम निपटाने में लग गए थे, लेकिन वित्त वर्ष की अंतिम तिथि तक काम पूर्ण न होने से गुरुवार को रामनवमी के अवकाश के दिन भी बैंकों में काम हुआ। पीएनबी, एसबीआई, यूनियन बैंक आफ इंडिया सहित अन्य बैंकों की शाखाओं में दिन के समय कर्मचारी काम करते नजर आए। बैंकों में पहुंचे कर्मचारियों को गार्ड ने बैंक शाखाओं में प्रवेश दिया और बाहर से ताला लगा दिया। बैंक कर्मचारियों ने कई घटें शाखाओं में बैठकर पेंडिंग कामकाज निपटाया। हालाकि बैंकों में कर्मचारियों ने अंदरूनी पेंडिंग काम किया, लेकिन पब्लिक के लिए बैंक कार्य पूरी तरह बंद रहे। स्टेट बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक दिग्विजय शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बैंकों में अवकाश रहा। वित्त वर्ष को लेकर कुछ बैंक शाखाओं में दिन में कुछ घंटे काम हुआ है। पब्लिक के लिए बैंकों में पूर्ण रूप से अवकाश रहा।