LP Live, Muzaffarnagar: गांधी कालोनी स्थित एक निजी स्कूल की शिकायत पर चल रही सुनवाई के दौरान बीएसए कार्यालय में बखेड़ा हो गया। वहां सुनवाई के लिए पहुंचे स्कूल प्रबंधक और शिकायतकर्ता में शुरू हुई बहस मारपीट तक पहुंच गई। मामला बढ़ने पर बीएसए ने आनन-फानन में पुलिस बुला ली, लेकिन मौके से दोनों पक्ष फरार हो गए। पुलिस ने कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है।
गांधी कोलोनी में सीबीएसई का एक निजी स्कूल है, जिसमें 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होती है। शहर के एक बड़े उद्यमी ने उक्त स्कूल की शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर की थी, जिसकी सुनवाई के लिए सोमवार को बीएसए ने तिथि निर्धारित की थी। मामले की सुनवाई के लिए शिकायतकर्ता व उद्यमी तथा विद्यालय के प्रबंधक सोमवार को बीएसए के समक्ष पहुंचे। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। कुछ ही सेकेंड में बहस मारपीट में बदल गई। बीएसए शुभम शुक्ला के सामने ही दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे से गाली-गलौच करते हुए हाथापाई करते रहे।
बीएसए ने मामले की सूचना तुरंत सिविल लाइन पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले में जानकारी ली। बीएसए कार्यायल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चले गए। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि स्कूल प्रबंधक और शिकायतकर्ता को आइजीआरएस की सुनवाई के लिए बुलाया था। दोनों मेरे सामने ही हाथापाई करने लगे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने से पहले वह कार्यालय से चले गए।