जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा के फलस्वरूप विद्यालय की प्रबंध समिति ने प्रत्येक वर्ष की भांति प्रतिभाशाली छात्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृति प्रदान की। छात्रवृत्ति को अंक प्रतिशत के क्रमानुसार तीन श्रेणियो में आयोजित किया गया।
प्रथम श्रेणी में 95 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्रों की 100 प्रतिशत फ़ीस माफ करने की घोषणा की है। द्वितीय श्रेणी में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्रों की 50 प्रतिशत फ़ीस माफ कर दी गई और तृतीय श्रेणी में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्रों की 25 प्रतिशत फ़ीस माफ कर दी गई। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार हैं। इसमें अर्णव लटियान, गर्व, रक्षान्त राठी, काशी बंसल, तनाज़ बाबर, कृतिका बंसल, गणिका गुप्ता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सचिन गोयल ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और प्रोत्साहित भी किया, उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए द्रढ़ संकल्प एवं आत्मविश्वास बहुत महत्वपूर्ण है तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।