उत्तर प्रदेश
संजय कुमार बने मुजफ्फरनगर के जिला प्रोबेशन अधिकारी
सरकार ने इधर से उधर किये 12 प्रोबेशन अधिकारी

LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सुधार की दिशा में चल रही तबादलों की बयार में अब यूपी सरकार ने जिला प्रोबेशन अधिकारियों के तबादले किये। स्थानांतरित किये गये डीपीओ में संजय कुमार को मुजफ्फरनगर में जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया है।

यूपी सरकार के बदले गये जिला प्रोबेशन अधिकारियों में मुजफ्फरनगर में नियुक्त किये गये संजय कुमार के अलावा मनोज कुमार पुष्कर को गाजियाबाद, विकास चंद्र को मथुरा, अजय पाल सिंह को आगरा, चंद्रभूषण को संभल, अनुराग रस्तोगी को मुरादाबाद, मोनिका राणा को बरेली, रेनू यादव को कानपुर देहात, समर बहादुर को चित्रकूट का जिला प्रोबेशन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सर्वजीत सिंह को प्रयागराज, रामबाबू विश्वकर्मा को प्रतापगढ़ और पंकज मिश्रा को गोरखपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी के रुप में नियुक्ति दी गई है।
