सहारनपुर मंडल कमिश्नर ने किया एमपीएल टी-20 का शुभारंभ, पहले दिन एमएमसी टाइटंस बनी विजेता


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग का आगाज हो गया। पहले दिन एमएमसी टाइटंस ने अंबा वॉरियर्स को 27 रनों से हराकर शुरुआत की। इस अवसर पर एमएमसी टाइटंस के बल्लेबाज दीपक राणा को 44 गेंदों में 59 रन बनने पर सम्मानित किया गया।

एमपीएल टी-20 क्रिकेट मैच का शुभारंभ सहारनपुर मंडल के कमिश्नर अटल कुमार राय, डीएम उमेश मिश्रा और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गुब्बारे एवं शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर किया। इसके बाद अंबा वॉरियर्स के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अंबा वॉरियर्स के गेंदबाज दिनेश कुमार ने टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋतिक अरोड़ा को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया, लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए अवनिक और दीपक के बीच 44 रन की साझेदारी ने टीम को सहारा दिया। दीपक राणा ने पांच छक्के और एक चौके की मदद से कल 59 रन की आतिशी पारी खेली। एमएमसी टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 156 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें दीपक राणा के अर्धशतक के बाद 32 अतिरिक्त रनों का योगदान देकर टीम को मजबूती दी। 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंबा वॉरियर्स की टीम के बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में विफल रहे। हर्षित सेठी के 40 गेंद पर उपयोगी अर्धशतक के साथ 52 रन और दिनेश कुमार 23 गेंद पर 34 रन की पारी के बावजूद अंबा वारियर्स की टीम 19.2 ओवर में 129 रन बनाकर आउट हो गई। एमएमसी टाइटन के दीपक राणा को शानदार अर्धशतक बनने पर प्लेयर आफ द मैच तथा अंबा वारियर्स के दिनेश कुमार को 24 रन पर 4 विकेट एवं 34 रन बनाने पर बेस्ट फाइटर प्लेयर घोषित किया गया। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, ओमदेव सिंह, करण स्वरूप, कार्तिक स्वरूप ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान अन्य पदाधकारियों की हौसला अफजाही की।
