मुजफ्फरनगर में खोजे जाएंगे कुष्ठ रोगी, क्या हैं इनकी पहचान?
2936 टीमों का गठन, 18 मार्च तक चलेगा अभियान


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आह्वान पर मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग एक मार्च दिन शनिवार से से 18 मार्च तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाएगा। जनपद में 2936 टीमें बनाई गई है, जो घर-घर पहुंचकर कुष्ठ रोगियों की जांच करेगी। लक्षणों की पहचान के बाद उनका इलाज शुरू किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में 18 दिन चलेगा अभियान, होगा सर्वे
सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने बताया कि जिले में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 1 मार्च से 18 मार्च तक चलाया जाएगा, जिसमें आशाएं व अन्य स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे ,जिसके आधार पर कुष्ठ रोगी खोजे जाने का कार्य किया जाएगा, इसके लिए कुल 2936 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों की मॉनिटरिंग के लिए 589 पर्यवेक्षक इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे।

यह है कुष्ठ रोगी पहचान के लक्षण: सीएमओ डा. सुनील तेवतियों ने बताया कि सर्वे टीम लक्षणों से पहचान करेगी। इसमें यह ध्यान रखा जाएगा कि यदि व्यक्ति के शरीर पर त्वचा के रंग से हल्के या गहरे रंग के दाग धब्बे हो तथा उनमें सुन्नपन हो, हाथ या पैरों की नसों में झनझनाहट हो, हाथों की हथेलियां या पैरो के तलवे में सुन्नपन हो, निशान हो। इन लक्षणों की पहचान होगी। इसकी पहचान कर उन्हें कुष्ठ रोग के लक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा। कुष्ठ रोग की जांच एवं दवा एमडीटी सभी सरकारी चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई जाएगी।
