ग्रामीण पत्रकारिता में रोहिताश्व वर्मा को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
LP Live, Desk: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर फिर से चमका है। दैनिक जागरण समाचार पत्र में मुजफ्फरनगर के हाजीपुर गांव के दर्द पर प्रकाशित समाचार को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना है। दैनिक जागरण से भोपा केंद्र के पत्रकार रोहिताश्व कुमार वर्मा ने सात जनवरी 2019 के अंक में ‘हाजीपुर का दर्द न सुने कोई, झोपड़ी में रहते हैं कई ग्रामीण’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें वहां की जन समस्याओं को उठाया गया था। इसके बाद हाजीपुर गांव के ग्रामीणों के विकास को प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों ने वित्तीय मदद उपलब्ध कराई थी। रोहिताश्व कुमार वर्मा के इस प्रयास को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया, जिस कारण नेशनल अवार्ड फार एक्सिलेंस इन जर्नलिज्म-2020 में उनका समाचार ग्रामीण पत्रकारिता की श्रेणी में चुना गया है। बता दें कि रोहताश्व वर्मा मोरना ब्लाक के गांव नन्हेड़ा के रहने वाले हैं, वर्तमान में वह बच्चों के साथ नगर के बच्चन सिंह कालोनी में रहते हैं। वर्ष 1999 से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। उनको 28 फरवरी को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में काउंसिल की चेयरपर्सन जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
–