जानसठ रोड पर सड़क दुर्घटना में बागपत के युवक की मौत


LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित शेरनगर के पास एक कार ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

बागपत के थाना क्षेत्र दोघट के गांव थल निवासी भूरु उर्फ भूरा, तथा शेरनगर निवासी तनसीर व आसिफ फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं। देर शाम तीनों एक बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री से वापस लौट रहे थे। शेरनगर गांव के पास उनकी बाइक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में में भूरु उर्फ भूरा की मौके पर मौत हो गई, जबकि दोनों अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
