उत्तर प्रदेशशिक्षा

बोर्ड परीक्षा में इन बातों का ध्यान रखे केंद्र व्यस्थापक, नहीं छोड़ेंगे जिला

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षाएं 22 फरबरी 2024 से आरंभ हो रही है। सभी केंद्र व्यवस्थापको की एक कार्यशाला  डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के सभागार में सम्पन्न हुई ।

जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिले में इस वर्ष 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए है,प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक के साथ साथ एक बाह्य अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए है। 5 फरबरी से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं से सम्बंधित उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण आरंभ किया जाएगा, सभी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्र पर आवंटित परीक्षार्थियों के सापेक्ष फर्नीचर, पेय जल,शौचालय,विद्युत आपूर्ति, स्ट्रांग रूम, सी सी टी वी कैमरा, वॉयस रिकॉर्डर, इंटरनेट आदि की पर्याप्त व्यवस्था समय से पूर्व कर लें। सभी व्यवस्थापक शासन से प्राप्त सभी निर्देशों आदेशों को ध्यानपूर्वक आत्मसात करें जिससे उनको आसानी से सभी निर्देशों को क्रियान्वित किया जा सकेगा।प्रत्येक पाली में सभी केंद्र व्यवस्थापक प्रश्न पत्र खोलते समय अधिक सावधानी रखेंगे किसी भी स्थिति में गलत प्रश्न पत्र न खुलने पाएं।परीक्षा अवधी में केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त किसी भी कर्मचारी या शिक्षक शिक्षिका के पास मोबाइल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस न हो ।परीक्षा ड्यूटी के समय केंद्र व्यवस्थापक सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी विभाग द्वारा निर्गत अपना परिचय पत्र व आधार कार्ड अनिवार्य रूप से अपने साथ रखेंगे। प्रत्येक पाली में परीक्षा संपन्न होने के पश्चात उत्तरपुस्तिकाएं पुलिस कार्मिक की निगरानी में बंद गाड़ी से ही संकलन केंद्र पर पहुंचेगी।  उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक बोर्ड परीक्षा के दौरान  जिला नहीं छोड़ेंगे। आसपास ही रहने की व्यवस्था रखेंगे।

राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्यागी ने कहा कि प्रत्येक पाली में केंद्र व्यवस्थापक समय से एक घंटा पूर्व यदि पहुंच जाए तब कार्य को अधिक सूचितापूर्ण किया जा सकेगा। सभी केंद्रों पर पुलिस, कक्ष निरीक्षक आदि की सभी व्यवस्था समय पूर्व ही विभाग द्वारा कर दी जाएगी।
सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने शासन से प्राप्त निर्देशों व आदेशों की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा आरंभ होने से पूर्व परीक्षा से सम्बंधित विभिन्न पंजिका जैसे कक्ष निरीक्षक ड्यूटी पंजिका,प्रश्न वितरण पंजिका,उत्तर पुस्तिका वितरण पंजिका , स्टॉक रजिस्टर आदि को विधिवत प्रारूप पर बना ले , किसी भी परिस्थिति में किसी अध्यापक की उसके विषय से सम्बंधित परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी न लगाई जाएं। जिला कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ सोहन पाल सिंह ने कंट्रोल रूप से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो कैमरे अनिवार्य रूप से रहेंगे, जिनमें वॉयस रिकॉर्डर भी हो ।
राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के उप प्रधानाचार्य नितिन कुमार राठी ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नपत्रों के रख रखाव हेतु एक स्ट्रांग रूम बनाएंगे, जो प्रधानाचार्य कक्ष या परीक्षा कक्ष में नही होगा। प्रत्येक पाली में उपयोग में न आने वाले प्रश्नपत्रों को स्ट्रांग रूम में ही एक अन्य अलमारी में रखा जाएगा।
प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी, नरेश प्रताप सिंह, विजय कुमार शर्मा,कैप्टेन प्रवीण चौधरी, उप प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा, विनीत कुमार, राकेश कुमार, रेणु बेदी, सुधीर त्यागी, योगेश कुमार, डॉ त्रिवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button