शिक्षा
पीआर पब्लिक स्कूल में मनाई रविदास जयंती


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में संत रविदास जयंती हर्ष और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रबंधन समिति, स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल द्वारा रविदास जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने बच्चों को बताया कि रविदास जी भेदभाव और जात पात की भावना से परे सबको मिल जुलकर और प्रेम से रहने का उपदेश देते थे । उनका मानना था यदि आपका मन पवित्र है, तो आपको स्नान दान के लिए गंगा में जाने की आवश्यकता नहीं है। आपकी कठौती में ही गंगा है। उन्होंने बच्चों को भी रविदास जी के आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा। विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों द्वारा कविता, दोहे और रविदास के जीवन की घटनाओं की प्रस्तुति दी गई।
