ऋषि स्वीट्स के पैक खाने में मिला चूहे का मल, डीएम को शिकायत पर कार्रवाई


LP Live, Muzaffarnagar: ऋषि स्वीट्स के खाने मे चूहे का मल निकलने पर एक बार फिर हंगामा हो गया। अधिवक्ता जावेद अहमद सिद्दिकी की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए रायते का नमूना भरकर जांच की । इससे पहले भी वंहा मिठाई में कीड़ा निकला था, जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है।
पैक खाने में निकला चूहे का मल, डीएम से मिले अधिवक्ता: कचहरी के अधिवक्ता जावेद अहमद सिद्दिकी ने बताया कि उन्होंने बुधवार को दोपहर के समय ऋषि स्वीट्स से खाने की थाली मंगाई थी। जिसमें सब्जी, रोटी के अलावा रायता भी पैक था। जब उन्होंने खाना खाया, तो रायते में चूहे के मल निकला। जिसके बाद वह ऋषि स्वीट्स पर पहुंचे, वहां उन्होंने शिकायत की। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने डीएम उमेश मिश्रा से कार्रवाई करने की मांग की। डीएम ने संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को जांच के आदेश दिए।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भरे नमूने: खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल और सुपरवाइजर कृष्ण गए थे। उन्होंने पूरी दुकान का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व खाने के रख-रखाव की व्यवस्था को परखा। इसके बाद रायते का नमूना लिया गया। जिसे वाराणसी लैब में जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद लैब से रिपोर्ट आने में करीब एक माह का समय लगता है। यह एक माह के भीतर दूसरी घटना है, इन्हें पहले भी निर्देशित किया गया था। सर्वे कराकर साफ-सफाई की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद इनके लाइसेंस को लेकर भी विचार किया जाएगा। बता दें कि ऋषि स्वीट्स पर विगत चार जनवरी को चना बाइट नाम की मिठाई से कीड़ा निकला था। तब भी विभाग ने नमूना लिया था। उससे करीब तीन माह पहले विभाग भवन सभागार में हुई प्रशासनिक बैठक में ऋषि स्वीट्स से ही खराब सैंडविच भेजे गए थे। उधर, ऋषि स्वीट्स के मालिक ऋषिपाल का कहना है कि बुधवार सुबह के थाली गई थी, शाम के वक्त वकील थाली लेकर पहुंचे। उनके यहां थाली बिल्कुल ठीक गई थी। टीम ने नमूना लिया है। हम टीम का सहयोग करेंगे।
