एमजी वर्ल्ड विजन के बसंतोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

LP Live, Muzaffarnagar: एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में बसंतोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत मेें छात्रों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
वंसुधरा स्थित एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में आयोजित बसंतोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, एमजी ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश गोयल, वाइस प्रेसिडेंट भीमसेन कंसल, एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग, वरिष्ठ चिकित्सक नूतन जैन, डा. मुकेश जैन आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र-छत्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से अतिथियों का मनमोह लिया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किटी वर्सेस किटी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों के साथ अभिभावकों की प्रस्तुति भी हुई। अभिभावकों के काल्म डाउन ग्रुप ने प्रथम पुरस्कार, माम्स रोर ने द्वितीय व डांसिंग फादर ग्रुप ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने कहा कि बसंत उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं। मंच का संचालन कक्षा 11वीं की छात्रा निहारिका सिंह व मनुराज लाटियान ने किया।
