उत्तर प्रदेश
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठन मंत्री बने राकेश पुंडीर
LP Live, Desk : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने शहर के दक्षिणी रामलीला टिल्ला निवासी राकेश पुंडीर को राष्ट्रीय संगठन मंत्री नियुक्त किया है। संगठन ने उन्हें पद पर नियुक्त करने के साथ उनकी जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने पत्र जारी कर इसकी घोषणा की है। उन्होंनें पत्र में लिखा है कि राकेश पुंडीर राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनने के साथ संगठन के साथ पूरे विश्वास से कार्य करेंगे। समाज के सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए ईमानदारी से कार्य करेंगे। जिम्मेदारी मिलने पर समाज के लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाई। राकेश पुंडीर लंबे समय से कांग्रेस से भी जुडे है।