मुजफ्फरनगर में स्क्रैप व्यापारी के गोदाम पर छापा
खतौली में छापेमारी के नजर में आया था व्यापारी
LP Live, Muzaffarnagar: शहर के शामली बाईपास रोड स्थित एक स्क्रैप व्यापारी के गोदाम पर स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों को जांच में बिना बिलों के माल का कार्य विक्रय मिला। जांच पूर्ण होने के बाद व्यापारी पर 20.50 लाख रुपये का जुर्माना लगा।
स्टेट जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर एक जाँच टीम गठित की गई। टीम ने उपायुक्त विवेक मिश्रा के नेतृत्व में शामली बाईपास रोड पर एक स्क्रेप के गोदाम में छापेमारी की। वंहा एक करोड़ से एमएस स्क्रैप का माल मिला। जांच की गई तो व्यापारी के पास लेखा-जोखा नहीं मिला। जॉइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने बताया, 12 घंटे से अधिक चली जांच के बाद व्यापारी पर 20.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जांच टीम में उपयुक्त विवेक मिश्रा, सहायक आयुक्त वाईपी सिंह, राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। टीम ने व्यापारी के गोदाम से अन्य स्क्रैप व्यापारी का लिंक भी निकाल है, जिन पर जल्दी ही छापेमारी की तैयारी की जा रही है।