डीएम ने कहा, उद्यमियों की समस्याओं का समय से होगा निस्तारण
LP Live, Muzaffarnagar: डीएम उमेश मिश्रा ने मुजफ्फरनगर के उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं का समय से निस्तारण करने के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रदूषण, बिजली सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों ने समस्या से भी अवगत कराया।
डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सितंबर माह की उद्योग बंधु बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। उक्त बैठक में उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए गए। बैठक में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा नए कृषि सम्बंधी उद्योगों को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि जनपद स्तर पर एक उद्योगों को लगाने में आ रही समस्याओं का समाधान त्वरित कराने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी स्वयं बैठक में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में उपायुक्त उद्योग जैस्मिन द्वारा जिलाधिकारी को विगत बैठक में हुई कार्यवाही से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियो की समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार उनकी समस्या का निराकरण किया जाये। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया को निर्देश दिये कि उद्योग बन्धु की बैठक होने से पूर्व एक बैठक उद्यमियो के साथ कर समस्याओ का निस्तारण करे। उन्होने सभी सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिये कि उद्यमियो को उद्योग स्थापित से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की एन0ओ0सी0 की समस्या है तो नियमानुसार एन0ओ0सी0 दिया जाये, इसमे किसी प्रकार की शिथिलता न बर्ती जाये। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन, उद्यमी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।