प्रधानाचार्यों ने उठाई मांग, एक कक्षा में 40 से अधिक न हो छात्र
मुजफ्फरनगर के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने छात्र हित में डीआइओएस को दिया ज्ञापन
LP Live, Muzaffarnagar: माध्यमिक विद्यालयों में सीबीएसई की तर्ज पर कक्षाएं संचालित करने के लिए प्रधानाचार्यों का दल जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेद्र शर्मा से मिला। इसमें मांग उठाई गई कि माध्यमिक विद्यालयों में सैक्शन में अधिकतम छात्र संख्या चालीस ही निर्धारित की जाए। अवगत कराया कि विभाग ने हाल ही में प्रति सैक्शन छात्र संख्या 90 से 120 सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये हैं। राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया।
बुधवार को द्वीपचंद ग्रीन चैम्बर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय शर्मा, एसडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह आदि डीआइओएस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व माध्यमिक शिक्षा के नाम ज्ञापन उन्हें सौंपा। इसमें कहा कि अधिकांश विद्यालयों में इतने बड़े कमरे नहीं है कि 90 से 120 की संख्या में छात्र-छात्राएं बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसीलिए सीबीएसई ने कड़ाई के साथ अपने विद्यालयों में एक सैक्शन में अधिकतम संख्या चालीस निर्धारित की है। माध्यमिक विद्यालयों में भी इसी तर्ज पर कक्षाएं चलाई जाए, जो छात्र हित में बेहतर होगा। इस दौरान डा. सलीम अहमद, डा. विकास शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, सुधीर त्यागी, दिनेश कुमार, पवन भोंसले, रामपाल लाल आदि मौजूद रहे।