उत्तर प्रदेश

डीएलएड प्रशिक्षुओं का हुआ स्वस्थ्य चेकअप

LP Live, Bulandshar:  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर में राष्ट्रीय बाल/किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डीएलएड प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य चेकअप कुपोषण एनीमिया अन्य बीमारियां व स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डायट विमलेश विजयश्री के मार्गदर्शन में कार्यक्रम नोडल प्रवक्ता रीना रानी द्वारा स्वास्थ्य विभाग से आई टीम का स्वागत करते हुए शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी डॉ ललित आरबीएस के मैनेजर व जांच टीम के सदस्य डॉ निखिल वर्मा डॉ संजय सिंह लैब अटेंडेंट जितेंद्र कुमार राणा व आस मोहम्मद के द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 85 प्रशिक्षुओं की स्वास्थ्य जांच/ परीक्षण किया गया। जिसमें 57 प्रशिक्षुओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया 53 प्रशिक्षुओं को दवाइयां वितरण की गई, मधुमेह का चेकअप किया गया व 5 प्रशिक्षु जिनका विजन कम था, देखने में परेशानी थी, उन्हें सरकारी अस्पताल बाबू बनारसी दास को रेफर किया गया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी रीना रानी प्रवक्ता डायट द्वारा समस्त प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हरी पत्तेदार सब्जियां खाने गाजर चुकंदर व दिन में अधिक से अधिक पानी पीने , ससमय भोजन करने ,सीजनल फल व सीजनल सब्जियां खाने की सलाह दी गई।
प्राचार्य डायट विमलेश विजयश्री द्वारा समस्त डीएलएड प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने खानपान की नियमित आदतों का पालन करते हुए जागरूक रहने की सलाह दी गई व स्वास्थ्य विभाग से आई टीम का धन्यवाद करते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन किया गया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी रीना रानी प्रवक्ता डायट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डायट विमलेश विजयश्री ,वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह, राष्ट्रीय बाल /किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी डॉ ललित आरबीएस के मैनेजर, कार्यक्रम नोडल रीना रानी प्रवक्ता डायट, जांच टीम के सदस्य डॉ निखिल वर्मा, डॉ संजय सिंह लैब अटेंडेंट जितेंद्र राणा, आस मोहम्मद, डायट प्रवक्ता अर्चना एसपी सिंह डॉ पूनम ,उमराव सिंह, डॉ ललित, जिलेश कुमार , रंजीता रानी, नदीम अख्तर , कनिष्ठ सहायक आशुतोष आदि उपस्थित रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button