उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदिल्ली-NCR

2025 के स्वागत को मुजफ्फरनगर के होटल-रेस्टोरेंट में जश्न की तैयारी, इन होटलों में रहेगी यह व्यवस्थाएं

नेशनल हाइवे स्थित देवराणा में होगा रंगारंग कार्यक्रम, गेम्स व लाइव बैंड की सुविधा

LP Live, Muzaffarnagar: नए साल 2025 के पहले दिन की शुरूआत के लिए लोगों ने शहर से बाहर जाकर जश्न मनाने तक की प्लानिंग कर ली है, लेकिन मुजफ्फरनगर के होटल और रेस्टोरेंट में स्थानीय लोगों के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। मंगलवार की रात लोग वर्ष 2024 को अलविदा कहेंगे। वर्ष 2025 का जश्न के साथ स्वागत करेंगे। इसके लिए हाइवे से लेकर शहर के अंदर बने होटल व रेस्टोरेंट सजकर तैयार हो गए हैं। अलग-अलग जगह मनोरंजन की विभिन्न व्यवस्था रहेगी।

ग्रांट प्लाजा माल से लेकर सज गए रेस्टोरेंट
नए साल को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह रहता है। मंगलवार की रात को 12 बजते ही शहर के होटल रेस्टोरेटों व अन्य स्थलों पर धमाल होगा। होटल और रेस्टोरेंट के साथ अन्य स्थानों पर होने वाले निजी कार्यक्रमों में 31 दिसंबर की शाम आठ बजे से ही रंग-बिरंगी लाइटों के साथ फिल्मी गानों की गूंज रहेगी। शहर के हाइवे स्थित देवराणा होटल में फैमली प्रोग्राम की तैयारी की गई की है। वहां रंगारंग कार्यक्रम के साथ बच्चों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई। इसके लिए एक कूपन निर्धारित किया गया है, जिसके माध्यम से केवल फैमली की ही एंट्री प्रोग्रोम में रहेगी। रात 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर की गूंज सुनाई देगी। इस दौरान आतिशबाजी भी होगी। नए साल के स्वागत के लिए शहर के मुख्य बाजारों में स्थित होटल व रेस्टोरेंट भी सजाए जा रहे हैं, जहां रंग-बिरंगे गुब्बारे और झालरों से विशेष सजावट की गई है। कई रेस्टोरेंट में तो एक साथ पार्टी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा न्यू ईयर पार्टी के लिए सभी रेस्टोरेंट व होटल संचालाकों ने डाइनिंग क्षेत्र के साथ परिसर को गुब्बारों से सजवाना शुरू किया है।

देवराणा में रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगी अतिशबाजी, कूपन से एंट्री 
‘मंसूरपुर स्थित देवराणा होटल एवं रेस्टोरेंट में 31 दिसंबर को न्यू ईयर पार्टी की तैयारी रहेगी। इसमें रंगारंग कार्यक्रम, गेम्स, डीजे, लाइव बैंड रहेगा। बच्चों के लिए मिक्की माउस लगाया गया है। इस कार्यक्रम में केवल परिवार के साथ आने वालों को ही एंट्री मिलेगी, जिसके लिए कूपन मिलेगा, जिसका मूल्य निर्धारित रहेगा। 12 बजते ही अतिशबाजी होगी।’
– एसके पाठक, बैंकेट प्रबंधक

होटल प्लासा में डिनर के साथ लाइव बैंड कार्यक्रम रहेगा मनमोहक
‘होटल प्लासा में भी नए साल की खुशियों का अलग से सैलीब्रेट करने के लिए तैयारी की गई है। होटल परिसर लाइटों से सजाया गया है। इसके साथ परिसर व डाइनिंग एरिया में रंग-बिरंगी लाइटों के साथ गुब्बारें रहेगी। 31 दिसंबर की शाम को डिनर के लिए आने वालों के लिए विशेष लाइव बैंड की व्यवस्था रहेगी, ताकि लोग ताजगी और संगीत की धुन के बीच डिनर करें।’
– शुभ, होटल डायरेक्टर

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button