मुजफ्फरनगर में तीन केंद्रों पर होगी पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

LP Live, Muzaffarnagar: पालिटेक्निक संस्थान में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आज से शुरू होगी। 13 जून तक चलने वाली प्रवेश परीक्षा तीन केंद्रों पर होगी। सभी केंद्रों पर परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी।

जानसठ स्थित राजकीय पालिटेक्निक के प्राचार्य और परीक्षा के नोडल प्रभारी आकाश वाजपेयी ने बताया कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) से होगी। जिले में पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के तीन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसमें भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मीरापुर रोड, श्रीराम पोलिटेक्निक सर्कुलर रोड और श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज परिक्रमा मार्ग को चुना गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 8 से 10:30 बजे, दूसरी दोपहर 12 से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4 से 6:30 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर समुचित बैठने की व्यवस्था, पेयजल, इंटरनेट, पावर बैकअप आदि की व्यवस्था के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दे दिए गए हैं। सीसीटीवी की निगरानी में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।
