लोकसभा चुनाव ड्यूटी में गए पुलिसकर्मी, खाली पड़े थाने
LP Live, Muzaffarnagar: लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद का फोर्स अन्य जनपद में ड्यूटी पर पहुुंच गया। चुनाव की ड्यूटी करने के बाद फोर्स 26 मई के बाद जनपद में आमद कराएगा। ऐसे में जनपद के थानों में पुलिसकर्मियों का अभाव हो गया है। चुनाव ड्यूटी के कारण जनपद में थानों का कामकाज भी प्रभावित होना लगा है। गश्त के लिए थानों पर चीता मोबाइल चलाने वाले पुलिसकर्मियों के भी लाले पड गए है। प्रत्येक थाने पर दो मुंशी व एक पैरोकार को रोका गया है।
अन्य जनपदों में लोकसभा चुनाव कराने के लिए जनपद का फोर्स भी ड्यूटी पर चला गया है। फोर्स के अन्य जनपदों में जाने से जनपद के प्रत्येक थाने में मात्र पांच से सात पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर शेष बचे है। स्थिति यह कि थानेदार की गाडी में हमराह भी नहीं रहे है। थानेदार एक गाडी चालक के साथ मिलकर रात्रि में गश्त कर रहे है।
चौकियों पर भी यहीं हाल है। चौकी प्रभारी होमगार्डो के साथ लेकर अपने अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे है। प्रत्येक थाने पर जीडी बढाने व रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दो मुंशीयों को रोका गया तो दो शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे है।वही कोर्ट के कामकाज के लिए एक पैरोकार को चुनाव ड्यूटी पर नहीं भेजा गया है ताकि कोर्ट का कामकाज बंद न हो। ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां पुलिस के काम पर प्रभाव पड रहा है। वहीं पुलिस की जिम्मेदारी भी अपराध के हिसाब से बढ गयी है। बताया जा रहा है कि 26 मई के बाद चुनाव ड्यूटी पूरी करने के बाद फोर्स जनपद में वापस आमद कराएगा।