अपराधउत्तर प्रदेशव्यापार

PNB कर्मचारियों का धरना खत्म, सभी ब्रांच में कामकाज शुरू

LP Live, Muzaffarnagar: पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों का धरना गुरुवार को दूसरे दिन समाप्त हो गया। बुधवार से चल रहे धरने को लेकर यूनियन की मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंची, इसके बाद उन्होंने उचित आश्वासन देकर आरोपी अधिकारी की जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त करा दिया। दोपहर बाद शामली और मुजफ्फरनगर दोनों जनपदों की 85 बैंक शाखाएं खुल गई।

पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आल इन्डिया पंजाब नैशनल बैंक ओफिसर्स एशोसिएशन व पंजाब नैशनल बैंक एससीएसटी फेलफेयर एशोसिएशन के आहावाहन पर पीएनबी मुख्यालय मुज़फ्फरनगर पर मुजफ्फरनगर व शामली कर्मचारी धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने प्रर्दशन करते हुए पीएनबी के अंचल प्रबंधक मेरठ बलबीर सिंह पर कर्मचारी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। बुधवार को धरने के चलते मुजफ्फरनगर और शामली में सभी बैंक शाखों का कामकाज ठप होने के चलते एमडी ने संज्ञान लिया। गुरुवार को धरने पर बैठे यूनियन के पदाधिकारी को उक्त अधिकारी की शिकायत को लेकर जांच कर उचित कारवाई के निर्देश दिए। इसके बाद सभी ने धरना समाप्त करने की घोषणा की।

आल इन्डिया पंजाब नेशनल बैंक ओफिसर्स ऐशिसियन व पंजाब नैशनल बैंक एससीएसटी फेलफेयर ऐशिशियन के पदाधिकारी गौरव किशोर ने बताया कि धरना समाप्त कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर और शामली की सभी बैंक शाखों में कामकाज गुरुवार से शुरू हो गया है। यदि इस मामले में कोई भी ऐसी बात हुई, जिससे कर्मचारियों का अहित हो तो फिर से धरना दिया जाएगा। इस दौरान मुजफ्फरनगर के लीड बैंक मैनेजर सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button