उत्तर प्रदेशशिक्षा
एक दिन की थानाध्यक्ष बनी पैरालंपिक खिलाड़ी प्रीति पाल
LP Live, Muzaffarnagar: पेरिस पैरा ओलंपिक में दो-दो पदक विजेता मुजफ्फरनगर के गांव हाशमपुर निवासी प्रीति पाल को रामराज थाने में एक दिन के लिए थानाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान उन्होंने थाने में पहुंचे पीड़ितों की समस्याएं सुनी। वहीं थाने में होने वाली सभी प्रक्रियों को थानाप्रभारी से जानकारी ली।
थानाध्यक्ष ने तिलक लगाकर किया स्वागत
यूपी सरकार ने इन दिनों महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ जनपदो में बेटियों के मनोबल बढ़ाने के लिए अभियान चलाया हुअ है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर के रामराज थाना में गांव हाशमपुर निवासी पैरालंपिक में दो कांस्य पदक विजेता महिला धावक प्रीतिपाल को पुलिसकर्मियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रीति पाल को थाना प्रभारी दीपक चौधरी व एसएसआई जय सिंह नागर ने पहले प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित। इसके बाद रामराज थाने की कमान देकर थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया।
धावक प्रीति पाल ने किया थाने का निरीक्षण
प्रीति पाल ने थाने की कमान संभालने के बाद वहां का निरीक्षण किया। स्टाफ के साथ बैठक की और महिला पुलिसकर्मियों से महिला संबंधी सभी हेल्पलाइन व अन्य जानकारियां के बारे में वार्ता की। इस दौरान प्रीतिपाल ने थाने पर आने वाले पीड़ितों की बात सुनी और तत्काल सुनवाई कराने का प्रयास किया।
DSP बनकर करूंगी जनता की सेवा
रामराज थाने में कमान संभालने के दौरान प्रीति पाल ने कहा कि पुलिस भी हमारे समाज का ही हिस्सा है। आम नागरिकों को भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए। प्रीतिपाल ने कहा कि वह डीएसपी बनकर जनता की सेवा करना चाहती हैं। वह खेल को भी आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी।