मदन भैया की जीत पर विपक्ष के नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना


LP Live, Desk: विधानसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की सबसे हाट सीट खतौली पर विजयी हुए रालोद विधायक मदन भैया जीत के बाद शनिवार को जनपद में पहुंचे। प्रशासन द्वारा उनके क्षेत्र में पहृुंचने पर लगाई गई रोक के बाद भी शाम को वह शहर में काफिले के साथ पहुंच गए। उन्होंने सपा, रालोद नेताओं के साथ कचहरी रोड स्थित बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर और नगरपालिका परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सपा और रालोद कार्यालय पर भी उनका स्वागत हुआ, जहां विपक्षी नेताओं ने खतौली सीट पर भाजपा की हार को लेकर विचार रखे और भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार को निशाने पर रखा।

खतौली विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया मुजफ्फरनगर में रहे। सिसौली के बाद उनकी गाड़ियों का काफिला नगर क्षेत्र में पहुंचा। शाम को उन्होंने कचहरी रोड स्थित बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह नगरपालिका परिसर स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पहुंचे, जहां उन्होंने माल्यार्पण किया। यहां से सीधा मदन भैया का काफिला महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर पहुंचा, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, विधायक अनिल कुमार, राजपाल बालियान, चंदन चौहान, रामनिवास पाल, विनय प्रमुख सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा की लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि को उसके जिले में आने से रोका जाना बेहद निंदनीय कदम है। मदन भैया ने कहा की लोकतंत्र में पहली बार ऐसा हो रहा है की भाजपा सरकार हार से बौखला कर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि को ही अपने क्षेत्र तथा गठबंधन दलों के कार्यालय पर आने से रोक रही है इसका जवाब जनता स्थानीय निकाय चुनाव में तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी। वह सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पहुंचे। वहां जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी, हरेंद्र पाल, पराग चौधरी, राजीव बालियान व बालेन्द्र मौर्य सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान मदन भैया ने कहा कि यह जीत लोकतंत्र की जीत है। इसी साहस के साथ हमे आगामी चुनावों में लोकतंत्र को मजबूत करना है। पूरे भ्रमण के दौरान भारी पुलिस बल भी जगह-जगह मौजूद रहा।
–
