

LP Live, Muzaffarnagar; सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक और पुलिस चौकी शुरू हो गई है। शहर की व्यवस्त रोड पर कचहरी पुलिस चौकी का एसएसपी संजीव सुमन ने उद्घाटन कर दिया। स्थानीय लोग कचहरी रोड पर चौकी बनने पर वहां जाम से निजात की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि कचहरी पुलिस चौकी का कार्य अभी तक थाने से ही संचालित किया जा रहा था। इसके चलते कोर्ट रोड पर कचहरी पुलिस चौकी बनाई गई है। सोमवार को एसएसपी संजीव सुमन और एसपी सिटी सत्यनारायण ने नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर एसएसपी ने कहा कि पुलिस चौकी खुलने से बैंक, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, कलक्ट्रेट और बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। थाने के बजाए पुलिस चौकी पर ही पीड़ितों की समस्याओं को निस्तारण करने का प्रयास रहेगा। पुलिस चौकी पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस चौकी पर आने वाले पीड़ितों के लिए शुद्ध पेयजल एवं बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस दौरान सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ मंडी हिमांशू गौरव, सिविल लाइन इंस्पेक्टर अजय श्रोतीय सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
