मुजफ्फरनगर में बिक रहा था ब्रांड के नाम पर नकली कास्मेटिक सामान


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार में दो दुकानों पर हिंदुस्तान लीवर के नकली कास्मेटिक उत्पाद बेचने के मामले में कंपनी की टीम ने पुलिस की मदद से हजारों रुपये का सामान बरामद किया है। शहर कोतवाली में दोनों दुकान मालिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
हिंदुस्तान लीवर लि. (एचएलएल) के अधिकृत प्रतिनिधि लाजपत नगर दिल्ली निवासी लवकुश चंद्र गुप्ता ने शहर कोतवाली पुलिस की टीम को साथ लेकर सर्राफा बाजार में स्थित दुकान संदीप जनरल स्टोर और अली जनरल स्टोर पर उनकी कंपनी का नकली उत्पाद बेचने की सूचना पर छापेमारी की। टीम ने पुलिस के साथ दोनों दुकानों से 12 बोरे नकली कास्मेटिक और अन्य उत्पाद जैसे आइकोनिक काजल कशकरा, फाउंडेशन पाउडर आदि बरामद किए। नकली उत्पाद से भरे सभी 12 बोरे माल कोतवाली में ले जाया गया। माल सील कर दुकान मालिक रवि और मुजफ्फर इलियास के खिलाफ धोखाधडी एवं कापीराइट एक्ट की धाराओं मेंं रिपोर्ट दर्ज कराई।
