मुजफ्फरनगर के व्यक्ति पर देशद्रोह में कारवाई, लगाये थे पाकिस्तान के समर्थन में नारे

LP Live, Muzaffarnagar: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले व्यक्ति पर मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को दिन मे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वामी यशवीर महाराज ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी पुलिस प्रशासन को देते हुए कहा कि व्यक्ति ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर भारत की सेना का अपमान किया है। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनवर जमील निवासी अंसारी रोड को शुक्रवार शाम ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले अनवर जमील पर देशद्रोह की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
