उत्तर प्रदेशशिक्षा
Muzaffarnagar Dios का नया आदेश, 24 जनवरी तक चलेगी ऑनलाइन क्लास


LP Live, Muzaffarnagar: डीआइओएस के आदेश के बाद भी शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर मे अधिकतर निजी स्कूल प्रधानाचार्यों की मनमानी से खुले। कोहरा और ठंड अधिक होने के बाद भी बच्चों को स्कूल बुलाया गया। कुछ स्कूलों में समय नही बदला। हांलाकि डीआइओएस ने 8वी तक की कक्षाएं संचालित करने का निर्णय प्रधानाचार्य पर छोड़ा था, लेकिन अधिकतर स्कूलों ने बच्चों को बुलाकर कक्षा चलाई। अब शुक्रवार को डीआईओएस डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने नया आदेश जारी किया है, जिसमे स्पष्ट कहा गया है कि सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलेगी। 24 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक का कोई भी विद्यार्थी विद्यालय नहीं आएगा। डीएम की सख्ती के बाद यह आदेश जारी हुए हैं।
