पूर्वोत्तर को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
पीएम मोदी ने 18वीं वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

LP Live, Guwahati: देश में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का पूर्वोत्तर राज्यों में चलाने का सपना भी पूरा हुआ। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
असम में गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली से पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई। देश में चलने वाली यह 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और असम में पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की पहली यात्रा शुरू की गई। यह ट्रेन गु्वाहाटी और न्यू जलपईगुड़ी के बीच असम के कामरूप महानगर, कामरूप ग्रामीण, नलबाड़ी, बारपेटा, चिरांग, कोकराझार जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार और जलपाईगुड़ी जिलों से अपना सफर तय करेगी। आठ कोच वाली 530 लोगों की क्षमता वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस 411 किलोमीटर का सफर 5 घंटे 30 मिनट में पूरा करेगी।

पूर्वोत्तर के विकास पर बल
पीएम मोदी ने इस मौके पर पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को इस ट्रेन की सौगात देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर में परिवहन की व्यवस्था बढ़ने से आम लोगों का सफर आसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी से जुड़े तीन काम पर ध्यान है, जिसमें पूर्वोत्तर को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत दी गई और इससे असम व पश्चिम बंगाल को जोड़ने का रास्ता साफ हो गया। वहीं असम और मेघालय को रेल परिवहन से जोड़ने के लिए करीब 425 किमी ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु होने पर पीएम मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। यह वंदे भारत ट्रेन पहली बार पश्चिम बंगाल और असम को जोड़ेगी। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा पूर्वोत्तर में अब वंदे भारत ट्रेन का लाभ विभिन्न क्षेत्रों में मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक दशक पहले पहले तक पूर्वोत्तर के बारे में केवल लूक ईस्ट की पॉलिसी होती थी। पीएम मोदी ने आकर उसको बदला और एक्ट ईस्ट की पॉलिसी को अंजाम देना शुरू किया।
