मुजफ्फरनगर के नए डीएम ने संभाला चार्ज, पत्रकारों से की बात
LP Live, Muzaffarnagar: नवागत डीएम उमेश मिश्रा ने सोमवार को मुजफ्फरनगर के जिला कोषागार में पहुंच कर अपना चार्ज लिया। इसके बाद डीएम उमेश मिश्रा ने विकास भवन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिले के पुराने गौरवशाली इतिहास को नई पहचान देने का वह काम करेंगे। कृषि को बढ़ाने के लिए भी काम होगा। उन्होंने कहा कि युवा को रोजगार देने के लिए संबंधित विभाग की समीक्षा कर काम किया जाएगा। उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की भी रूपरेखा बनाई जाएगी। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि बिजली, पानी और सड़क की अच्छी व्यवस्था जिले में की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करते हुए शिकायतो का निस्तारण किया जाएगा। योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रों को उनका लाभ दिलाया जाएगा। इस दौरान सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।