दलित युवक की हत्या का खुलासा न होने पर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में दलित युवक की मौत के मामले का 2 महीने बाद भी पर्दाफाश नहीं हो पाया है। परिजनों के अनुसार युवक की हत्या हुई थी। पुलिस इसे हादसा बता रही है। मामले का खुलासा न होने पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़े लोगों ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया।
धरने के दौरान प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि दलित समाज के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। युवक की हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस उसे दुर्घटना बता रही है। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रजत निठारिया के नेतृत्व में पुरुष और महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को दिये गए ज्ञापन में बताया कि 28 नवंबर की रात 10 बजे चरथावल ब्लॉक के गांव लकड़संदा निवासी दलित युवक मनोज को गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर बुलाया था। बताया कि कुछ घंटे बाद ही सड़क पर मनोज का शव बरामद हुआ। सूचना गांव के प्रधान राहुल के भाई सोनू ने दी। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन में राजदीप, मोनिस बौद्ध, आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदीश पाल, शिवम कुमार, रोहित कुमार, बॉबी, रणजीत मोहित आदि शामिल रहे।
