नीट परीक्षा आज, मुज़फ्फरनगर में है 14 केंद्र
LP Live, Muzaffarnagar: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा का आज आयोजन हो रहा है। मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए हो रही इस परीक्षा को मुजफ्फरनगर में भी 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए एनटीए से पर्यवेक्षकों ने पहुंचकर परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। नीट की परीक्षा को लेकर जिले में पुलिस बल भी सभी केंद्रों पर रहेगा।
नीट की परीक्षा की तैयारियों को लेकर जनपद भी तैयारी है। मुजफ्फरनगर में नीट परीक्षा एसडी पब्लिक स्कूल, द एसडी पब्लिक स्कूल, न्यू हाराइजन स्कूल, एफएफडीएवी पब्लिक स्कूल, एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल, एमजी पब्लिक स्कूल, सेंट जेवीएस, जीसी पब्लिक स्कूल सहित कुल 14 विद्यालयों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू होगी। परीक्षा को लेकर एक दिन पहले ही एनटीए से पर्यावेक्षकों ने पहुंचकर केंद्रों का जायजा लिया। केंद्रों के क्लास रूम आदि देखकर केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक ली। परीक्षा की जनपद नोडल अधिकारी ने बताया, 14 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें करीब 8400 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।