मां सर्वेश्वरी सेवाश्रम में हुआ नवरात्र अनुष्ठान
LP Live, Muzaffarnagar: मां सर्वेश्वरी सेवाश्रम समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को नवरात्र अनुष्ठान कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर रामपुर तिराहा स्थित आश्रम हवन-यज्ञ हुआ, जिसमें मां सर्वेश्वरी के सभी रूपो का ध्यान किया गया। आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रवीण देव गुप्त ने समस्त जगत के मंगल के लिए एवं संस्थान से जुडे सभी श्रद्धालुओं के लिए नौ दिवसीय अनुष्ठान पूर्ण कर भोजन किया। नौ दिनो तक उन्होंने पूर्ण समर्पण भाव से मौन साधना कर लोकहित मे मां सर्वेश्वरी से प्रार्थना की।
अनुष्ठान कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सक डा. ऋषभ गुप्ता ने संचालन किया। इस अवसर पर आचार्य जी ने कहा कि आज का नौजवान धर्म के मार्ग से भटक गया है और शुद्ध धर्म का लोप हो रहा है, जब तक हम अपने बच्चो को वैदिक धर्म की शिक्षा नही देंगे, तब तक हिन्दू धर्म की नाव डोलती रहेगी और राजनीतिज्ञ इसका लाभ लेते रहेगे । धर्म की जड को मजबूत करने के लिए नई पीढी को वैदिक ज्ञानवान बनाना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में सुधीर कुमार मित्तल, मनोज अग्रवाल, पवन गर्ग, प्रवीण गर्ग, दीपक कुमार, विशाल नागपाल, डा. सतेंद्र सिंह, राकेश सिंघल, देशराज, गीता रानी, संगीता गुप्ता, रेखा शर्मा, मधु बंसल आदि मौजूद रहे।