बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगने पर मीटिंग से गायब रहे 100 से ज्यादा शिक्षक
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अनपुस्थित रहने पर बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों को सूचित कराया


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूर्ण हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए कक्ष निरीक्षकों के साथ दो दिन पूर्व केंद्र व्यवस्थापकों ने बैठक ली, जिसकी आनलाइन हजारी हुई और रिपोर्ट डीआइओएस कार्यालय पहुंची। आनलाइन हाजरी में 100 से ज्यादा परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिन्हें परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनक नंबर भी जारी करने के लिए पत्र लिखा गया।

बेसिक शिक्षा विभाग के 1395 शिक्षकों की लगी है बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी
सोमवार से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं शुरू हो रही है। जनपद में 72 परीक्षा केंद्रों पर पहली परीक्षा हिंदी विषय की होगी। परीक्षा की तैयारियों में 72 केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं, जहां 2843 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें माध्यमिक स्कूलों के 1448 और बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के 1395 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है। दो दिन पूर्व शनिवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक ली, जिसके शासन की गाइडलाइन के अनुरूप आनलाइन हाजरी हुई। इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी कक्ष निरीक्षक बैठक में पहुंचे और ड्यूटी को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों को भरोसा देते हुए ड्यूटी के लिए आनलाइन हाजरी लगाई, लेकिन 1395 परिषदीय विद्यालयों के कक्ष निरीक्षकों में 100 से अधिक शिक्षक मीटिंग में नहीं पहुंचे, जिसके चलते आनलाइन हाजरी में वह पकड़ में आ गए। डीआईओएस कार्यालय से बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अनपुस्थित रहने वाले शिक्षकों से अवगत कराया। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि जो शिक्षक मीटिंग में पहुंचकर आनलाइन हाजरी नही लगा सके। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह उन शिक्षकों को पहली परीक्षा के दिन ही केंद्रों पर ड्यूटी के लिए भेजे, उन्हें स्कूलों से रिलीव किया जाए।
