उत्तर प्रदेशशिक्षा

Muzaffarnagar: PCS परीक्षा में आधे से ज्यादा अनुपस्थित, केवल 34 प्रतिशत ने दी परीक्षा

LP Live, Muzaffarnagar: PCS (पीसीएस-प्री) परीक्षा रविवार को मुजफ्फरनगर में 22 परीक्षा केंद्रों पर हुई। इस परीक्षा के लिए 10,080 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से केवल दोनों पालियों की परीक्षा देने के लिए 3495 अभ्यर्थी ही केंद्रों पर उपस्थित रहे। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 34.67 प्रतिशत रहे। अधिक संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहने के चलते परीक्षा केंद्रों के कक्ष खाली रहे। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से की गई। वहीं सभी जगह भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

22 केंद्रों पर हुई परीक्षा, चैकिंग के बाद कक्षा में भेजा
रविवार को पीसीएस-प्री परीक्षा दो पालियों में हुई। मुजफ्फरनगर में शहर सहित देहात क्षेत्रों में 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। पहली पाली सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुई, जो साढ़े 11 बजे तक चली। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सुबह सात बजे की केंद्रों के बाहर नजर आए। आठ बजे से अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हुआ। चैकिंग के बाद ही उन्हें कक्षों में भेजा गया।

पहली पाली के बाद 44 अभ्यर्थी और हो गए गायब                                पहली पाली में 3539 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 6541 अनुपस्थित रहे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे दूसरे पाली की परीक्षा हुई। इसमें पहली पाली में शामिल हुए अभ्यर्थियों को ही दूसरी पाली में शामिल होना था, लेकिन इसमें 44 अभ्यर्थी हो गायब हो गए। दूसरी पाली में 3495 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 6585 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डीआइओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कम ही अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पहली पाली में 35.11 प्रतिशत और दूसरी पाली में 34.67 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर चैकिंग की गई। इस परीक्षा के दौरान कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया है।

डीएम व एसएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
पीसीएस प्री परीक्षा के दौरान डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी अभिषेक सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। उन्होंने परीक्षा के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अभ्यर्थियों से भी बात की। वहीं केंद्रों पर सेक्टर प्रभारी सहित केंद्र प्रभारी ने प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की चेकिंग की, इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। यातायात व्यवस्था के लिए भी सभी चोराहों पर ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button