हेल्थ डेशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश में सबसे आगे मुजफ्फरनगर
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में जिला मुजफ्फरनगर ने 0.73 फीसदी स्कोर हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में पहली बार जिले को पहला स्थान मिला है। जनपद में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर मुजफ्फरनगर को 75 जिलों में पहली रैंक दी गई है।
उत्तर प्रदेश की मंथली डैशबोर्ड पर प्रदेश के सभी 75 जिलों की जनवरी 2024 महीनें रैंकिंग जारी हुई है। इसमें गर्भावस्था के सापेक्ष एचआइवी की जांच और टीकाकरण में मुजफ्फरनगर में 100 प्रतिशत कार्य होने की पुष्टी हुई है। इसके अलावा बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण (बीसीजी, पेंटा फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड, मीजल्स-रूबेला) में 100 फीसदी उपलब्धि को लेकर प्रदेश में जनपद ने प्रथम स्थान दिया है। इसके साथ ही बेहतर चिकित्सा सुविधा में पुरकाजी ब्लाक डेशबोर्ड पर जनपद में सबसे आगे हैं। इसके बाद बघरा दूसरे स्थान और जानसठ तीसरे स्थान पर है। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि यूपी हैल्थ डेशबोर्ड में जनवरी महीने में मुजफ्फरनगर जिले की पहली रैंक आई है। पिछले कई महीनों से जिले टाप पांच रैंक में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड से पहले मुजफ्फरनगर की रैंक 34 थी। 34वीं रैंक से पहली रैंक प्राप्त करने खुद एक चुनौती रहा। इस रैंक को प्राप्त करने में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना योगदान दिया है।