बेटियों के जन्म पर सीएचसी में मनी खुशियां, बांटे गए उपहार
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को बेटियों के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बेटी जन्मोत्सव पर उनके माता-पिता के साथ जिला प्रोबेशन विभाग के कर्मचारियों ने केक काटकर खुशियां मनाई। वहीं बालिकाओं को बेटी किट व गुड़ियां उपहार में दी गई। इस अवसर पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ब्लाक शाहपुर, बुढ़ाना और मोरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कन्या जन्मोत्सव पर 30 बालिकाओं को बेबी किट एवं गुड़िया उपहार स्वरूप देकर बेटियों के माता-पिता को बेहतर लालन-पालन के लिए जागरूक किया। सीएचसी शाहपुर में ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी ने बालिकाओं के जन्मदिन का केक काटा व बेबी किट और गुड़िया उपहार में दी। महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान ने महिलाओं एवं बालिकाओं को बाल विवाह व बाल श्रम के विषय में महिलाओं एवं बच्चों से बातचीत कर जागरूक किया। महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में जानकारी दी गई। महिाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार व महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बर 112, 1090, 1098,181, 1076,108 आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर वन स्टाप सेंटर मैनेजर पूजा नरूला ने महिला कल्याण विभाग की संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बालिकाओ को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में डा. एनपी सिंह, सिनु बालियान, शिवांगी बालियान, पूजा नरूला, रेनू सिंह, पूजा देवी, सुषमा, संजय, अमित आदि मौजूद रहे।