उत्तर प्रदेशदिल्ली-एनसीआरराजनीतिराज्यशिक्षा

सपा नेता के घर लगी PDA पाठशाला, बच्चों को पढ़ाया A फॉर Akhilesh yadav और D फॉर Dimpal Yadav

सहारनपुर के सपा नेता ने सियासत में लिया बच्चों का सहारा।

LP Live, Sharanpur: उत्तर प्रदेश में चल रहे परिषदीय स्कूलों के मर्जर के खिलाफ विरोध तो आपने आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रदेशव्यापी आंदोलन के दौरान सहारनपुर में PDA पाठशाला ही लगा दी गई। सहारनपुर के सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों को अपने घर के बरामदे में खास अंदाज में पढ़ाते दिख रहे हैं। वह बच्चों को ‘ए फॉर एप्पल’ के साथ ‘ए फॉर अखिलेश यादव’, ‘बी फॉर बॉल के साथ ‘बी फॉर बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर’, ‘सी फॉर कैट’ के साथ ‘सी फॉर चौधरी चरण सिंह’ और ‘डी फॉर डॉग के साथ ‘डी फॉर डिंपल यादव’ भी पढ़ाते दिख रहे हैं। Lokpath Live  इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरहाद आलम गाड़ा ने नया गांव स्थित अपने घर में पीडीए पाठशाला के बोर्ड के साथ गांव के बच्चे को पढ़ाने के लिए बैठाया। इससे उन्होंने स्कूल मर्जर के फैसले पर निशाना साधा। इस पीडीए पाठशाला की वीडियो वायरल होते ही सियासत गरमा गई है। जहां सपा समर्थक इस पहल को ‘राजनीतिक जागरूकता की शिक्षा’ बता रहे हैं, वहीं विरोधी दल और कई सामाजिक संगठनों ने बच्चों को राजनीतिक एजेंडे में शामिल करने पर नाराजगी भी जतानी शुरू कर दी है। सियासत के लिए बच्चों का इस्तेमाल की गई है।

इसमें  फरहाद आलम का जवाब भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘हमने बच्चों को किसी पार्टी विशेष के पक्ष में नहीं, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय की समझ देने के लिए पढ़ाया है। यह हमारी राजनीतिक जिम्मेदारी है कि अगली पीढ़ी को सच्चाई से रूबरू कराएं।

वीडियो देंखे

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button