उत्तर प्रदेशराजनीति

सपा सांसद हरेंद्र मलिक को मंत्री सोमेंद्र तोमर की नसीहत

केंद्रीय बजट की खुबिया गिनवाने प्रभार मंत्री सोमेंद्र तोमर पहुंचे थे मुजफ्फरनगर

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने रविवार को जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर केन्द्र सरकार के आम बजट की खास बातों को पत्रकारों के सामने रखा। इस दौरान उन्होंने सपा सांसद हरेंद्र मलिक को टोल टैक्स को लेकर नसीहत दी।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के हितों के साथ ही भारत को विकसित बनाने की दिशा में एक सार्थक और महत्वपूर्ण प्रयासों वाला बजट है। इस बजट के सहारे देश के युवाओं का कौशल निखारने का प्रयास होगा तो वहीं महिलाओं को सशक्त और किसानों को उन्नत एवं तकनीकी खेती की ओर लाकर उनके आर्थिक स्तर को सुधारने का काम इस बजट के सहारे किया जायेगा। उन्होंने विपक्ष से सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के द्वारा उठाए गए सवालों पर कहा कि टैक्स देश के विकास की बुनियाद है। टोल शुल्क यदि सपा सांसद को जजिया कर लगता है तो वह अपनी सरकार आने पर उसको समाप्त करवा सकते हैं। इसमें उनको किसी ने रोका नहीं है।

सरकार 2041 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएगी
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की साख और मान विश्व स्तर पर बढ़ा है। आज भारत वैश्विक पटल पर पांचवीं अर्थव्यवस्था है। सभी वर्गों के हितों को लेकर काम किया गया है। सरकार 2041 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रयास कर रही है। इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है और इसके लिए 2029 तक भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम हो रहा है। यह बजट इसी का एक प्रयास है।

युवाओं और महिलाओं सहित किसानों के लिए अहम है बजट
ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को शामिल किया गया है। महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक स्तर पर मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। युवाओं के कौशल को निखारने के लिए 500 कम्पनियों को सीएसआर के तहत 1.90 करोड़ युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों की औसत आय में बढोतरी हुई है। उनको उन्नत और तकनीकी खेती के साथ ही ऑर्गेनिक ख्ेाती की ओर लाया जा रहा है। गन्ना किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं। शौचालय और उज्जवला योजना के कारण जीवन स्तर में सुधार आया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जीडीपी की दर में बढ़ोतरी हुई है।

यह रहे मौजूद
गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिला सहकारी बैंक के सभापति ठा. रामनाथ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप,  भाजपा नेता जगदीश पांचाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button