मुजफ्फरनगर में मेधावी छात्रों को मिले 21 हजार रुपए व टेबलेट
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें 23 मेधावियों को 21 हजार रुपये व टेबलेट देकर सम्मानित किया।
मेधावी छात्र व प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एडीएम वित्त एवं प्रशासन अरविन्द कुमार मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, डीआइओएस गजेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। समारोह में हाईस्कूल के 11 विद्यार्थियों व इंटरमीडिएट के 12 विद्यार्थियों को 21 हजार रुपए, एक टेबलेट व प्रशस्ति पत्र व मैडल प्रदान देकर सम्मानित किया। डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि बच्चों को जन्म से ही अपार उर्जा, उत्साह व जिज्ञासा प्राप्त होती है, यदि शिक्षकों व अभिभावकों की सहायता से उनके इन गुणों को सही दिशा मिल जाती है तब ये बालक अपने घर परिवार, समाज देश को बेहतर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि एक मानवीय एवं बेहतर देश तथा समाज निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम जीवन के हर पक्ष हर विषय में तर्क संगत और वैज्ञानिक सोच को अपनाए। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हमारा देश प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। हमारे वेद पुराणों में इस के प्रमाण उपलब्ध है। प्राचीन काल में भले ही बडे-बड़े विज्ञान भवन न रहे हो तकनीकी संस्थान दिखाई न देती हो, लेकिन गुरूकुलों में दी जाने वाली शिक्षा विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में सहायक थीं। डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र अथवा समाज में शिक्षा सामाजिक नियंत्रण, व्यक्तित्व निर्माण तथा सामाजिक व आर्थिक प्रगति का मापदंड होती है। पिछड़ा हुआ समाज तथा देश विभिन्न समस्याओं पर अटक जाता है, जबकि शिक्षित देश और समाज समस्याओं का हल ढूंढकर आगे बढता है। इस अवसर पर अन्यों ने भी अपने विचार रखे। हाईस्कूल परीक्षा में जिला मेरिट में देवांश कुमार, प्रिया बंधानी, दिव्या शुक्रालिया, श्रेया, अविका चौधरी, वंशिका चौधरी, अंश सेन, फलक नाज व वंशिका गुप्ता, आशीष व स्नेहा शर्मा को 21 हजार रुपए, एक टेबलेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्माानित किया। इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा में जिले मेरिट में अजय कुमार शर्मा, शैली, रमन कुमार, आदित्य कसाना व वैशाली, गोल्डी, गौरव कुमार, इरम व श्रृष्टि सोम, आदित्य बागयान, इंशा परवीन व कार्तिक गुप्ता को 21 हजार रुपए, एक टेबलेट सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. वीरपाल निर्वाल व संचालन प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्रिजेश कुमार,ललित मोहन गुप्ता, विनय यादव, प्रवेन्द्र दहिया, रेणु गर्ग, अभिषेक गर्ग व भारत आदि मौजूद रहे।