एमडीएस विद्या मंदिर के मेधावी बच्चें पुरस्कृत


LP Live, Muzaffarnagar: एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज मंसूरपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल के साथ पुरस्कृत किया गया। मेधावियों को मेजर सचिन राठी की माता जी ने 11-11 रुपये व शील्ड देकर सम्मानित किया। वहीं बोर्ड के मेधावियों को विद्यालय ने 21-21 हजार रुपये के चैक देकर मनोबल बढ़ाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीआइओएस डा. धर्मेन्द्र शर्मा, भारतवीर सिंह जाखड़, ललित मोहन गुप्ता, रणवीर सिंह, संजय राठी, देवेन्द्र पाल, संदीप कुमार व प्रधानाचार्य अनिल कुमार संयुकत रूप से किया। इसके बाद स्वामी विश्वानन्द सरस्वती के ब्रहमत्व में यज्ञ हुआ। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 11वीं तक के टाप-10 मेधावियों को पुरस्कृत किया। वहीं बोर्ड परीक्षा 2023 में मेधावियों को 21-21 हजार का चैक देकर सम्मनित किया। पुरस्कृत छात्रों में वासु कुमार, आराध्या चौहान, चिराग दीक्षित, वंशिका चौधरी, अभिमन्यु धनगर, पलक, आरव कुमार वंशी मलिक, वंशिका चौधरी, सूर्य प्रताप राठी आदि शामिल रहे। मेजर सचिन राठी की माता जी ने विद्यालय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ग्यारह- ग्यारह सौ रूपये एवं शील्ड प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणू चौधरी, ममता मलिक, अनुज कुमार, राजीव सिरोहा, विक्रांत कुमार, वैशाली राठी, वैशाली बालियान, प्रीति सिंह, ज्योति, नीलम, कपिल, राजीव टोंडक, अंकित खेरवाल आदि का योगदान रहा।
