MDA बनवाएगा SSP आफिस की सड़क, 21 लाख का बजट


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर के विकास कार्य की जिम्मेदारी मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने ली है। एसएसपी कार्यालय की 100 मीटर खराब सड़क निर्माण के लिए एमडीए में 21 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। विभाग के अभियंता जल्द ही परिसर में बनने वाली सड़क क्षेत्र का निरीक्षण कर निर्माण कार्य शुरू कराएंगे।

कचहरी स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर की सीसी रोड में गड्डे होने के चलते सड़क निर्माण के लिए डिमांड हुई थी। करीब 100 मीटर रोड बनाने के लिए एमडीए में प्रस्ताव शामिल हुआ। परिसर कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद सड़क में गड्डे होने के कारण निर्माण पर सहमती बनी। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा के आदेश के बाद 100 मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए 21 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। एमडीए के अवर अभियंता एके जैन ने बताया कि एसएसपी कार्यालय परिसर की चारो तरफ की 100 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य होना है। इसके लिए 21 लाख रुपये का बजट पास हुआ है। बजट से जल्द ही वहां का कार्य शुरू कराया जाएगा।
