MDA का नाला हुआ ओवर फ्लो, परिकर्मा मार्ग पर जलभराव
स्थानीय लोग गलत नाला निर्माण पर उठा रहे सवाल
LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर में सरकुलर रोड और एटूजेड चौराहे को जोड़ने वाले परिकर्मा मार्ग की हालत पिछले करीब एक महीने से खराब है। वहां गंदे पानी का भराव सड़कों तक हो रहा है। इस कारण लोगों को जलभराव के साथ गंदगी का सामना भी करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग जलनिकासी का समाधान नहीं होने पर एमडीए अधिकारियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
शहर के परिकर्मा मार्ग पर पिछले एक महीने से जलभराव की समस्या चल रही है। वहां श्रीराम कालेज के गेट से लेकर वसुंधरा रेजीडेंसी के गेट तक नाला ओवरफ्लो होकर बह रहा है। नाले का पानी बाहर सड़कों पर बह रहा है। गहराई के कारण 500 मीटर के दायरे में सड़क दुर्घंग के साथ जलमग्न हो रही है। इस कारण श्रीराम कालेज के छात्र-छात्राओं और स्टाफ से लेकर आसपास की कालोनियों में जाने के लिए लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। कालेज प्रशासन ने वहां मिट्टी डलवाकर छात्र-छात्राओं के लिए रास्ता बनाया है। स्थानीय लोग इस परेशानी का ठिकरा मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण अधिकारी के सिर फोड रहे हैं। स्थानीय निवासी भोपाल सिंह का कहना है कि एमडीए ने इस नाले का निर्माण गलत तरीके से किया है। एटूजेड चौक की तरफ ढ़ाल नहीं होने से पानी बीच में रूक रहा है, जिससे नाला ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैला हुआ है। पूनम रानी का कहना है कि पिछले एक महीने से नाले के गंदे पानी का दंश यहां के लोग झेल रहे हैं। जिले का कोई भी अधिकारी इस समस्या का सामधान नहीं कर पा रहा है।
MDA अधिकारी बोले
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने यह नाले का निर्माण किया था, जो तकनीकि रूप से बिलकुल सही बना है। नाले में गंदगी अधिक होने और आगे नाले की पुलिया के नीचे अधिक सील्ट जमा होने के कारण पानी रूककर सड़कों पर बह रहा है।
विनीत अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, एमडीए