शिविर सहित खान-पान की दुकानों पर चला अभियान


LP Live, Muzaffarnagar: कांवड़ यात्रा के दौरान सहित खान पीन की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग पैनी नजर बनाए हुए हैं। विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के नेतृत्व में टीम ने नेशनल हाईवे सहित विभिन्न स्थानों पर लगे शिविरों का भ्रमण किया। इस दौरान संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

टीम ने रुड़की रोड स्थित निशुल्क कावड़ सेवा शिविर के भंडारे का निरीक्षण किया गया। वंही सिसौना कावड़ शिविर एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर ने सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके साथ टीम बुढ़ाना रोड पर कावड़ सेवा शिविरों का निरीक्षण करने पहुंची। वंहा भी प्रसाद की गुणवत्ता देखी गई। इसके अलावा पुरकाजी बाईपास सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर खान पीन एवं मसाले की जांच की गई। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की निर्देश दिए गए।
