उत्तर प्रदेश
एसएसपी बने मास्टर साहब, बच्चों ने कहा जय हिंद
चुनावी ड्यूटी में व्यस्तता के बावजूद बच्चों के संग बिताया आधा घंटा, प्रेरित हुए बच्चें
March 23, 2024
0 183 1 minute read
LP Live, Muzaffarnagar: एसएसपी अभिषेक सिंह शेरनगर स्थित मतदान केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे थे, जहां पर स्कूली बच्चों ने एसएसपी को सैल्यूट कर जय हिंद बोला। इस तरह की बच्चों की भावना व सम्मान देखकर एसएसपी भी अभिभूत हो गए। उन्होंने तत्काल अपना काफिला विद्यालय परिसर में रुकवा लिया। बाद में एसएसपी ने भी बच्चों को सैल्यूट का जवाब सैल्यूट से दिया। साथ ही बच्चों के साथ करीब आधे घंटे तक पाठशाला में रहे। उन्होंने बकायदा मास्टर साहब की भूमिका निभाई, कई बच्चे बोले, मैं भी आपकी तरह आईपीएस बनना चाहता हूं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी अभिषेक सिंह नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान एसएसपी का काफिला अचानक शेरनगर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर रुक गया। एसएसपी गाडी से उतरकर विद्यालय में प्रवेश करते हुए बच्चों की कक्षा में पहुंच गए। एसएसपी के पीछे उनके अधीनस्थ भी विद्यालय पहुंच गए। कक्षा में जैसे ही एसएसपी पहुंचे तो वहां पढाई कर बच्चों ने एसएसपी को पहचान लिया और सीट से खड़े होकर उन्हें सैल्यूट किया। एसएसपी ने भी बच्चों को सैल्यूट का जवाब दिया और उसके बाद एसएसपी बच्चों की सीट पर जाकर बैठ गए। उन्होंने बच्चों से काफी देर तक वार्ता की। कुछ बच्चों ने एसएसपी को बताया कि वह उनकी तरह आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। एसएसपी ने बच्चों को भविष्य में पढाई के संबंध काफी जानकारी दी। लगभग आधे घंटे बच्चों के बीच बैठकर अपने विचार साझा किया। अपने बीच एसएसपी को देखकर बच्चे भी काफी उत्साहित रहे।
March 23, 2024
0 183 1 minute read