उत्तर प्रदेशशिक्षा
एमडीएस विद्या मंदिर में मनाया शहीद दिवस


LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीद दिवस मनाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार व अध्यापक -अध्यापिकाओं ने शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओ ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। विद्यालय के प्रबन्धक बच्चों को बताया, वर्ष 1931 में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर के सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई थी। देश तीनों स्वतंत्रताओं की स्मृति में शहीद दिवस मनाता है। भगत सिंह ने 23 साल की युवा उम्र में ही मां भारती की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस दौरान कपिल राठी, सुरेश कुमार, राजीव सिरोहा, सर्वेश राठी, आदित्य बालियान, अंकित खेरवाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।
