फर्जी बैनामे से लगाया बैंक काे चूना, ले लिया 24 लाख का लोन
बैंक की किस्त जमा न होने पर खुली कर्मचारी और मैनेजरों की आंखे, अब कराया मुकदमा दर्ज
LP Live, Muzaffarnagar: बैंक से लोन लेने के लिए पहले ग्राहक ने फर्जी मकान का बैनामा तैयार कराया और फिर बैंक अधिकारियों को विश्वास में लेकर 24 लाख रुपये का लोन पास करा लिया। बैंक में किस्त नहीं पहुंची तो बैंक के मैनेजर परेशान हुए। प्रोपर्टी नीलाम करने के दौरान बैंक मैनेजरों को मामले का पता चला, जिसके बाद यूको बैंक से 24 लाख रुपए का लोन लेने के मामले में बैंक मैनेजर ने कोर्ट के आदेश पर मां बेटे समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रकाश चौक स्थित यूको बैंक के शाखा प्रबंधक शिव अग्रवाल ने बताया कि दक्षिणी सिविल लाइन निवासी प्रतीक राज अरोरा ने वर्ष 2017 में एक मकान का फर्जी बैनामा कराकर 24 लाख रुपए का लोन लिया था। लोन लेने के बाद बैंक में उसकी किश्ते जमा नहीं की। किस्त जमा न होने पर लोन का खाता एनपीए किया गया। वर्ष 2022 में ब्याज समेत लोन अदा न होने पर ई-आक्शन के माध्यम से मकान की निलामी सूचना निकाली गई। नीलाम कर जब उसका बैनामा नीलामी छोडने वालों के नाम किए जाने लगा तो दो लोगों ने आकर मकान का एग्रीमेंट अपने नाम होने की बात बताते हुए दूसरा बैनामा दिखाया। मामले की जांच कराई तो पता चला कि बैंक में फर्जी बैनामा रखकर लोन लिया गया था। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर प्रतिक राज अरोरा व उसकी मां अनीता राज अरोरा व सुधीर कुमार व उसकी पत्नी उर्मी निवासी केशवपुरी के खिलाफ धोखाधडी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
