पेपर मिल में आग से करीब 200 करोड़ का नुकसान, चिंतित उद्यमियों ने लिखा पत्र
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के बिंदल पेपर मिल में एक चिंगारी से उठी आग ने मिल के अंदर मोटा नुकसान कर दिया। दो दिन में बुझी आग के बाद करीब 200 करोड़ रुपये का आंकलन किया जा रहा है। आग बुझाने के लिए नोएड़ा, मेरठ आदि शहरों से बुलानी पड़ी। दमकल की गाड़ियों की हालत को लेकर स्थानीय उद्यमी चिंतित हो गए है। इसके चलते अब यहां के उद्यमियों ने मेरठ जोन के आईजी, सहारनपुर मंडल आयुक्त को पत्र लिखा है। फेडरेशन आफ कामर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंकित संगल ने पत्र में लिखा कि फेडरेशन लगभग 200 इकाईयों का प्रतिनिधित्व करता है। मुजफ्फरनगर में पिछले एक सप्ताह के अंदर हमारी कई सदस्य इकाईयों में आगजनी की घटनाएं घट चुकी है। बिंदल पेपर मिल में लगी आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस समस्या को देखते हुए जनपद में मुख्य अग्निशमन अधिकरी की नियुक्ति और औद्योगिक क्षेत्र में अलग से फायर स्टेशन की स्थापना की जाए।
फेडरेशन आफ कामर्स इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने पत्र में लिखा कि जिले में निगरानी की कमी के चलते आग पर काबू पाने में विलम्ब होता है। इस लिए औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की मांग बढ़ गई है, जो अतिआवश्यक है। मुजफ्फरनगर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी की नियुक्ति अत्यन्त आवश्यक है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि फेडरेशन वर्ष 2017 से उद्योग बंधु के माध्यम से एक फायर स्टेशन की लगातार मांग कर रही है, लेकिन अतिसंवेदनशील मुद्दा होने के बावजूद भी अभी तक एक अन्य फायर स्टेशन की स्वीकृति नहीं मिल पायी है। सुरक्षा की दृष्टि से वर्ष 2017 से लगातार समय-समय पर नए फायर स्टेशन की मांग की जा रही है।