उत्तर प्रदेशशिक्षा
एमजी पब्लिक स्कूल में स्व. हरबंस लाल गोयल की जयंती मनाई
LP Live, Muzaffarnagar: एमजी पब्लिक स्कूल में रविवार को संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल की 102वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनमोहन प्रस्तुत दी। इस दौरान एमजी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्टाफ को उनके संघर्ष से अवगत कराया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से एमजी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद्र गोयल, भीमसेन कंसल, प्रधानाचार्य मोनिका गर्ग आदि स्टाफ व अतिथि मौजूद रहे।